पांच से सात दिसंबर तक काली दास रंगालय में चलेगा फिल्मोत्सव ‘आंखो देखी’, ‘ गुलाबी गैंग’ और बाल फिल्म ‘कैद’ भी दिखायी जायेगी फिल्म प्रभाग की ‘ याद अख्तरी बाई की’ भी दिखायी जायेगीसंवाददाता, पटना जन संस्कृति मंच हिरावल का पटना फिल्मोत्सव बेगम अख्तर, जोहरा सहगल, जैनुल आबेदीन, नवारुण भट्टाचार्य और मधुकर सिंह को समर्पित होगा. तीन दिनों तक काली दास रंगालय में चलने वाले पटना फिल्मोत्सव में एक दर्जन फिल्मों का प्रदर्शन होगा. पटना फिल्मोत्सव में कई फिल्म निर्देशक और अभिनेताओं से लोगों की बातचीत भी होगी. उक्त जनकारी शुक्रवार को हिरावल के अध्यक्ष डा. सत्यजीत ने दी. उन्होंने बताया कि फिल्मोत्सव में नागराज मंजुले की ‘फैंड्री’, पावेल की ‘ ए मुत्थुउपत्तका जार देश ना’, रजत कपूर की ‘आंखो देखी’, निष्ठा जैन की ‘ गुलाबी गैंग’, ‘फुट प्रिंट्स इन डेलर्ट’, नकुल साहनी की ‘ मुजफ्फर नगर बाकी है’, मो. गनी की ‘ कैद’, केपी शशि की ‘ फैब्रिकेटेड’, अजय टीजी की ‘ पहली आवाज’ और ‘हाफ मून’ दिखायी जायेगी. इसके अलावा ख्वाजा अहमद अव्वास की याद पर संजय जोशी की ऑडियो-वीडियो और फिल्म प्रभाग की ‘ याद अख्तरी बाई की’ भी दिखायी जायेगी. मशहूर सामाजिक-राजनीतिक टिप्पणीकार आनंद तेलतुमड़े फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
BREAKING NEWS
बेगम अख्तर और जोहरा सहगल को समर्पित होगा पटना फिल्मोत्सव
पांच से सात दिसंबर तक काली दास रंगालय में चलेगा फिल्मोत्सव ‘आंखो देखी’, ‘ गुलाबी गैंग’ और बाल फिल्म ‘कैद’ भी दिखायी जायेगी फिल्म प्रभाग की ‘ याद अख्तरी बाई की’ भी दिखायी जायेगीसंवाददाता, पटना जन संस्कृति मंच हिरावल का पटना फिल्मोत्सव बेगम अख्तर, जोहरा सहगल, जैनुल आबेदीन, नवारुण भट्टाचार्य और मधुकर सिंह को समर्पित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement