खत्म हुआ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीएसपी स्तर के अधिकारियों का टोटासंवाददाता, पटनानिगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीएसपी स्तर के अधिकारियों की कमी अब बहुत हद तक दूर हो गयी है. पिछले दिनों बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त आधा दर्जन डीएसपी को संविदा के आधार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में नियुक्त किया था जिनमें से पांच ने अपना योगदान कर दिया है. निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में योगदान करने वाले सेवानिवृत्त डीएसपी में रामकृष्ण पोद्दार, विजय कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना प्रसाद, विनय कुमार सिंह और तारिणी प्रसाद यादव शामिल हैं. निगरानी ब्यूरो में संविदा के आधार पर नियुक्त हुए एक मात्र डीएसपी शशिभूषण शर्मा ने अभी तक योगदान नहीं किया है. ये सभी डीएसपी निगरानी में लंबित भ्रष्टाचार के मामलों में अनुसंधान से लेकर अन्य कार्रवाइयों का संपादन करेंगे. विगत 5 नवंबर को इन सभी आधा दर्जन सेवानिवृत्त डीएसपी को निगरानी में संविदा पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया था. जारी किये गये आदेश में उन्हें एक सप्ताह के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
संविदा पर नियुक्त छह में से पांच डीएसपी ने किया निगरानी ब्यूरो में योगदान
खत्म हुआ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीएसपी स्तर के अधिकारियों का टोटासंवाददाता, पटनानिगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीएसपी स्तर के अधिकारियों की कमी अब बहुत हद तक दूर हो गयी है. पिछले दिनों बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त आधा दर्जन डीएसपी को संविदा के आधार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में नियुक्त किया था जिनमें से पांच ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement