मरम्मत पर 119.35 करोड़ खर्च होने का अनुमानसंवाददाता,पटनाबरसात व बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएस) की सड़कों और पुल-पुलियों के आंकड़ों के संग्रह में सरकार जुटी है. ग्रामीण कार्य विभाग को अब तक 170 बड़े-छोटे पुल-पुलियों व 557 सड़कों में 203 किमी क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है. अब तक पूरा आंकड़ा नहीं मिलने से इनकी मरम्मत में विलंब होने की संभावना है. ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बाढ़ के कारण कई बड़े पुलों पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं. क्षतिग्रस्त हुए छोटे पुल-पुलिया के निर्माण पर 74 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च होने का आरंभिक अनुमान लगाया गया है. इसी तरह से जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनके निर्माण में 44 करोड़ 71 लाख 83 हजार खर्च होने का अनुमान है. केंद्र सरकार पीएमजीएसवाइ सड़कों के जीर्णोद्धार पर 60 हजार प्रति किमी के हिसाब से भुगतान करती है. यह राशि अपर्याप्त है. उन्होंने बताया कि जिन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सड़कें बार-बार क्षतिग्रस्त होती हैं, अब उनके निर्माण के लिए मानक में बदलाव किये जाने का विचार है. केंद्र को प्रस्ताव भेजा जायेगा कि ऐसे क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में ऊंचाई का ध्यान रखा जाये. इन सड़कों का निर्माण इस तरह से कराया जाये जिससे कि किसी भी समय यातायात बाधित नहीं हो, साथ ही बाढ़ आने पर इन सड़कों पर लोगों के लिए अस्थायी शिविर भी बनाया जा सके.
BREAKING NEWS
क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों का आंकड़ा जुटाने में लगा विभाग
मरम्मत पर 119.35 करोड़ खर्च होने का अनुमानसंवाददाता,पटनाबरसात व बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएस) की सड़कों और पुल-पुलियों के आंकड़ों के संग्रह में सरकार जुटी है. ग्रामीण कार्य विभाग को अब तक 170 बड़े-छोटे पुल-पुलियों व 557 सड़कों में 203 किमी क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है. अब तक पूरा आंकड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement