19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिललइ का कार्यकाल समाप्त, बीके वर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त का प्रभार

संवाददाता. पटना राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त आरजेएम पिल्लई का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया. सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस होने के कारण पिल्लई सूचना आयोग से विदा हो गये. वे राज्य के मुख्य सचिव और बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. श्री पिल्लई के कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब […]

संवाददाता. पटना राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त आरजेएम पिल्लई का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया. सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस होने के कारण पिल्लई सूचना आयोग से विदा हो गये. वे राज्य के मुख्य सचिव और बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. श्री पिल्लई के कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब नये मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नये सिरे से नियुक्ति होगी. फिलहाल सरकार ने कार्यकारी व्यवस्था के तहत वरीय सूचना आयुक्त बीके वर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौपने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एक से दो दिनों में अधिसूचना जारी की जायेगी. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने बताया कि नये मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए जल्द ही प्रक्रिया आरंभ होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री, वरीय मंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता की सहमति आवश्यक होगी. वर्तमान में अध्यक्ष के कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब सूचना आयोग में बीके वर्मा और अरुण कुमार वर्मा आयुक्त रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें