27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी की खबर / पेज 6

जिला व सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय व उपकारा का किया निरीक्षणमसौढ़ी . जिला व सत्र न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय व उपकारा का निरीक्षण किया. डीजे ने न्यायालय के निरीक्षण के दौरान न्यायालय में लंबित पड़े कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने आगामी छह दिसंबर को व्यवहार न्यायालय में […]

जिला व सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय व उपकारा का किया निरीक्षणमसौढ़ी . जिला व सत्र न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय व उपकारा का निरीक्षण किया. डीजे ने न्यायालय के निरीक्षण के दौरान न्यायालय में लंबित पड़े कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने आगामी छह दिसंबर को व्यवहार न्यायालय में आयोजित होनेवाले मेगा लोक अदालत से अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन करने के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया. बाद में जिला व सत्र न्यायाधीश उपकारा का निरीक्षण करने उपकारा पहुंचे. वहां उन्होंने रसोईघर में बंदियों के लिए बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया. वे बंदियों से भी मिले और उनसे उनकी समस्याओं की जानकारी ली. कुछ बंदियों की इस शिकायत पर कि उन्हें बेवजह झूठे मुकदमों में फंसा दिया गया है. उन्होंने वहां मौजूद व्यवहार न्यायालय के दंडाधिकारी को ऐसे बंदियो से उनका आवेदन लेकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सदन लाल प्रियदर्शी, चंद्रमणि कुमार, एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, उपकाराधीक्षक शशि कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें