पटना. भारत को जब अंग्रेजों से आजादी मिली थी तब न केवल भारत की स्थिति काफी जर्जर थी बल्कि पूरे विश्व में शीत युद्ध का दौर चल रहा था. ऐसे कठिन समय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने न केवल देश को एक सूत्र में जोड़ने में कामयाबी हासिल की, बल्कि उन्होंने अपनी कुटनीति के जरिए विश्व स्तर पर भी बड़ी भूमिका निर्वहन किया. यह कहना है बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य योगेश चंद्र वर्मा का. श्री वर्मा शुक्रवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल के सभागार में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती समारोह के मौके पर आयोजित ‘नेहरू की देन और उसकी प्रासंगिकता’ विषय पर आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. मौके पर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, वरीय अधिवक्ता श्यामा प्रसाद मुखर्जी, कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे. गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि अमेरिका के बाद भारत ही दुनिया का वह पहला देश है, जहां प्रजातंत्र की जड़ें काफी गहरी हैं. इसका श्रेय भी पंडित नेहरू को जाता है, जबकि प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि पंडित नेहरू पर परिवारवाद का आरोप लगाना ठीक नहीं है. वे देश के पहले सबसे लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने भारत को एक सूत्र में पिरोेया है.
‘देश में लोकतंत्र की जडें़ गहरी करने में पंडित नेहरी ने निभायी बड़ी भूमिका’
पटना. भारत को जब अंग्रेजों से आजादी मिली थी तब न केवल भारत की स्थिति काफी जर्जर थी बल्कि पूरे विश्व में शीत युद्ध का दौर चल रहा था. ऐसे कठिन समय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने न केवल देश को एक सूत्र में जोड़ने में कामयाबी हासिल की, बल्कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement