21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखारी ठाकुर के पैतृक गांव के विकास का बीड़ा उठाया पप्पू यादव ने

छपरा. राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि वह ख्यातिप्राप्त लोकगायक भिखारी ठाकुर के पैतृक गांव कुतुबपुर चिकया को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करवायेंगे. सारण जिले के कुतुबपुर चिकया में आयोजित गोवर्धन जागृति महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा की पर्यटन से जुड़ी समिति में इसके लिए […]

छपरा. राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि वह ख्यातिप्राप्त लोकगायक भिखारी ठाकुर के पैतृक गांव कुतुबपुर चिकया को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करवायेंगे. सारण जिले के कुतुबपुर चिकया में आयोजित गोवर्धन जागृति महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा की पर्यटन से जुड़ी समिति में इसके लिए प्रस्ताव देंगे और जरूरत पड़ी, तो इस मामले को लोकसभा में भी उठायेंगे. श्री यादव ने कहा कि भिखारी ठाकुर के गांव की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण है. इस इलाके से चार मुख्यमंत्री हुए, लेकिन किसी ने इस गांव के विकास पर ध्यान नहीं दिया.सांसद ने कहा कि भिखारी ठाकुर सिर्फलोकगायक ही नहीं थे, बल्किअपने समय के क्र ांतिकारी रंगकर्मी भी थे, भविष्यद्रष्टा भी थे. उनकी गायकी में सामंती व्यवस्था के खिलाफ एक आक्र ोश भी था और गुलामी से मुक्ति की छटपटाहट भी थी. श्री यादव ने कहा कि कुतुबपुर के विकास के लिए हम मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से भी आग्रह करेंगे. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्र म में बड़ी संख्या में आयोजन समिति से जुड़े लोग और स्थानीय निवासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें