27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह चीनी मिलें खरीदेंगी किसानों का गन्ना

पटना: पूर्वी चंपारण की मेसर्स हनुमान सुगर मिल की बंदी का संकट मोतिहारी के 162 गांवों के गन्ना किसानों को नहीं ङोलना होगा. गन्ना विकास विभाग ने मोतिहारी के गन्ना किसानों की ईख की खरीद का जिम्मा छह चीनी मिलों को दिया है. हालांकि मोतिहारी के गन्ना किसानों के बकाया 17.50 करोड़ के भुगतान का […]

पटना: पूर्वी चंपारण की मेसर्स हनुमान सुगर मिल की बंदी का संकट मोतिहारी के 162 गांवों के गन्ना किसानों को नहीं ङोलना होगा. गन्ना विकास विभाग ने मोतिहारी के गन्ना किसानों की ईख की खरीद का जिम्मा छह चीनी मिलों को दिया है. हालांकि मोतिहारी के गन्ना किसानों के बकाया 17.50 करोड़ के भुगतान का रास्ता अभी तक नहीं निकल सका है.

मिल पर17.50 करोड़ रुपये बकाया . मोतिहारी के 162 गांवों में 20 लाख क्विंटल से अधिक गन्ने की खेती होती है. पूर्वी चंपारण के मेसर्स हनुमान सुगर मिल्स मोतिहारी के गन्ना किसानों के ईख की खरीद करता रहा है. मिल ने गन्ना किसानों का 17.50 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान भी नहीं किया है. चीनी मिल ने इस बार गन्ना पेराई के लिए लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए न तो आवेदन दिया है और न मिल की मरम्मत करायी है. मिल चालू नहीं होने के कारण मोतिहारी के गन्ना किसान हताश थे.

ईख आयुक्त ने मोतिहारी के गन्ना किसानों के ईख की खरीद के लिए सासामूसा, सुगौली, गोपालगंज, मंझौलिया और रीगा चीनी मिलों को जिम्मेवारी दी है. चिरैया, ढ़ाका, पकड़ी दयाल, पताही और घोड़ा सहन अंचल के किसानों की चीनी रीगा सुगर मिल, ढ़ाका के 95 गांवों के किसानों का ईख रीगा चीनी मिल,मोतिहारी,पिपराकोठी और तुरकौलिया अंचल के 49 गांवों के किसानों का ईख सिधवलिया चीनी मिल, हरसिद्धि अंचल के एक गांव के किसानों का ईख मझौलिया चीनी मिल, कोटावा, कल्याणपुर, मोतिहारी और हरसिद्धि अंचल के 39 गांवों के किसानों का ईख विष्णु सुगर मिल, तुरकौलिया, नरकटिया और मोतिहारी अंचल के 19 गांवों के किसानों का ईख सुगौली चीनी मिल और मोतिहारी अंचल के 16 गांवों के किसानों का ईख सासामुसा चीनी मिल खरीदेगी. ईखायुक्त ने किसानों को ईख का भुगतान ई-पेमेंट से करने का निर्देश छह चीनी मिलों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें