संवाददाता,पटना.बिहार में रोड मेंटेनेंस मॉडल को वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों ने सराहा है. वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों ने उम्मीद जतायी है कि बिहार का यह मॉडल लीड रोल करेगा. बिहार में आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कंट्रैक्ट (ओपीआरएमसी) के तहत रोड मेंटेनेंस का काम होता है. इस मॉडल की तारीफ पर पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर गदगद हैं. पथ निर्माण विभाग के सात इंजीनियर अमेरिका के फ्लोरिडा में ओरलैंडा शहर में ट्रेनिंग के लिए पिछले माह गये थे. इंटरनेशनल रोड फेडरेशन ने रोड हाइवेज निर्माण करनेवाली कनसर्न संस्था के टेक्निकल लोगों को ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम आयोजित किया था. संस्था से जुड़े सभी स्टेक होल्डर के प्रतिनिधियों को भी वर्ल्ड बैंक की ओर से ले जाया गया. ट्रेनिंग से लौट कर आये पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर ने बताया कि ओपीआरएमएस के तहत रोड मेंटेनेंस मॉडल को वहां सराहा गया. वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों ने बिहार में हो रहे रोड मेंटेनेंस की तारीफ की. उल्लेखनीय है कि पथ निर्माण विभाग स्टेट हाइवेज व एमडीआर सड़क का मेंटेनेंस ओपीआरएमसी के तहत करा रही है. इसमें मेंटेनेंस करनेवाली कंपनी का पांच वर्ष के लिए करार होता है. इस दौरान रोड के क्षतिग्रस्त होने पर उक्त कांट्रैक्टर को मरम्मत कराना होता है.
BREAKING NEWS
रोड मेंटेनेंस मॉडल को वर्ल्ड बैंक ने सराहा
संवाददाता,पटना.बिहार में रोड मेंटेनेंस मॉडल को वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों ने सराहा है. वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों ने उम्मीद जतायी है कि बिहार का यह मॉडल लीड रोल करेगा. बिहार में आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कंट्रैक्ट (ओपीआरएमसी) के तहत रोड मेंटेनेंस का काम होता है. इस मॉडल की तारीफ पर पथ निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement