संवाददाता, पटनागुरु वंदना के साथ बाल कलाकारों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रमों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. इसके बाद एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी गयी. हॉल में बैठे दर्शकों द्वारा लगातार तालियां बजती रही. लोक गीतों के ठहराव पर दर्शक मंत्रमुग्ध होते रहे. जैसे ही नवरंग द्वारा मोरे नथुनिया के छैया… पछिया मारेला झकोर की प्रस्तुति हुई. पूरा हॉल लोक गीतों से सराबोर हो गया. मौका था शिक्षा दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का. इसमें कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर द्वारा राज्य गीत, तो दयानंद बालिका उच्च विद्यालय द्वारा गुरु वंदना की अद्भुत प्रस्तुति दी गयी. वहीं, इंटरनेशनल स्कूल के छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देख दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. इसके साथ कई तरह के नाटकों का मंचन किया गया. इनमें किलकारी व डीएवी खगौल हाई स्कूल द्वारा नारी सशक्तीकरण पर कई मार्मिक प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया.
सांस्कृतिक कार्यकमों से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल
संवाददाता, पटनागुरु वंदना के साथ बाल कलाकारों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रमों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. इसके बाद एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी गयी. हॉल में बैठे दर्शकों द्वारा लगातार तालियां बजती रही. लोक गीतों के ठहराव पर दर्शक मंत्रमुग्ध होते रहे. जैसे ही नवरंग द्वारा मोरे नथुनिया के छैया… पछिया मारेला झकोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement