19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश-लालू में कोई फर्क नहीं

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में कोई फर्क नहीं है. दोनों नरेंद्र मोदी की निमोनिया बीमारी से पीड़ित हैं. नीतीश कुमार को किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज जिस […]

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में कोई फर्क नहीं है. दोनों नरेंद्र मोदी की निमोनिया बीमारी से पीड़ित हैं. नीतीश कुमार को किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज जिस सेक्यूलरिज्म के नाम पर नीतीश कुमार ने कांग्रेस से हाथ मिलाया है.

उस समय वे कहां थे, जब कांग्रेसी शासन में पांच हजार सिखों का कत्लेआम हुआ था. जिस कांग्रेस और यूपीए के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें ‘सेक्यूलर’ होने का सर्टिफिकेट दिया है, उनके बारे में नीतीश कुमार को अपनी मान्यता जनता के सामने रखनी चाहिए. उन्होंने राम मनोहर लोहिया व जयप्रकाश नारायण के आदर्शो को तिलांजलि दे दी है. कांग्रेस से उनका जो सौदा हुआ है, उसे जनता देख रही है. उन्होंने एक शेर भी पढ़ा.

आया था संदेश तुम्हें सबसे अमीर का, जब तूने सौदा किया अपने जमीर का. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए सत्ता से बाहर रहना कठिन है. 2004 में वे लोजपा व अन्य दलों के साथ मिल कर विपक्ष की कुरसी पर बैठ गये थे. 2000 के चुनाव के बाद उन्होंने एलान किया था कि वे बिहार में खूंटा गाड़ कर रहेंगे, लेकिन जैसे ही केंद्र में मंत्री बनने का अवसर आया, वे उधर खिसक गये.
नरेंद्र मोदी की तारीफ करने में भी नीतीश कुमार पीछे नहीं रहे हैं. वर्ष 2002 के गुजरात चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा था कि यह कांग्रेस के खिलाफ मत है.

गुजरात के लोग फंडामेंटल हैं. तब नीतीश कुमार रेलमंत्री थे. उस वक्त उनके अभिन्न मित्र व विधान पार्षद रहे प्रेम कुमार मणि ने भी तीन सिंतबर, 2012 को आलेख लिखा था, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी भाजपा का उभरता हुआ चेहरा व गुजरात की अति पिछड़ी जाति का एक तेज-तर्रार नेता बताया था. उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार गुजरात के गोधरा दंगे की चर्चा करते हैं, लेकिन दंगे के वक्त वे गोधरा क्यों नहीं गये? यह भी जनता को उन्हें बताना चाहिए. रूडी ने कहा कि महाराजगंज का चुनाव परिणाम सिर्फ जदयू के लिए ही नहीं, भाजपा के लिए भी चेतावनी थी.

महाराजगंज की जनता की पार्टी आभारी है. चुनावी नतीजे ने हमें अगाह किया कि भाजपा का भी यही हश्र हो सकता है. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह, विधायक प्रेम रंजन पटेल, संजय टाईगर, पूर्व विधान पार्षद राम किशोर सिंह व पार्टी की प्रदेश मंत्री निवेदिता सिंह भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें