पटना: छह जून के बाद एक बार फिर दो और डेंगू के मरीज मिले हैं. दोनों मरीजों का इलाज जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है. अभी इन मरीजों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. भरती मरीजों में एक वैशाली और एक हजारीबाग का है, जिसे बुधवार की देर रात अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में मरीजों की जानकारी दी गयी, जिसके बाद स्वास्थ्य समिति की टीम अस्पताल पहुंची और मरीज का हाल जाना .
बढ़ सकता है आंकड़ा
बरसात में सबसे अधिक मच्छरों का खतरा रहता है और अभी बरसात बाकी है. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी डेंगू मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. चिकित्सकों के मुताबिक लोगों को चाहिए कि मच्छरों से बचें. जहां तक 2012 की बात करें, तो उस वक्त डेंगू का पहला मरीज अगस्त के पहले सप्ताह में चिन्हित हुआ था, लेकिन इस बार पहला मामला छह जून और दूसरा बीस जून को सामने आया है.
निजी अस्पतालों के लिए दिशा-निर्देश जारी
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से पीएचसी, रेफरल, अनुमंडलीय व शहरी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिया गया है, जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया है कि डेंगू के लक्षण मिलने के तुरंत बाद उसकी जांच की व्यवस्था की जाये और इसकी जानकारी सिविल सजर्न कार्यालय को भेजी जाये. यही निर्देश निजी अस्पतालों को भी भेजा गया है कि डेंगू मरीजों की जानकारी समिति को तुरंत दें.