22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 लाख का लालच देकर ठगे डेढ़ लाख

पटना: मोबाइल पर एसएमएस कर लाखों का इनाम जीतने का ऑफर देकर जालसाजों ने स्टेशनरी दुकानदार रूदल दास (मालसलामी, नया टोला) को डेढ़ लाख की चपत लगा दी. रूदल दास को यह ऑफर तीन जून को मिला और उससे दस्तावेजों को तैयार करने और अन्य कार्य के नाम पर फोन कर दस हजार व पंद्रह […]

पटना: मोबाइल पर एसएमएस कर लाखों का इनाम जीतने का ऑफर देकर जालसाजों ने स्टेशनरी दुकानदार रूदल दास (मालसलामी, नया टोला) को डेढ़ लाख की चपत लगा दी. रूदल दास को यह ऑफर तीन जून को मिला और उससे दस्तावेजों को तैयार करने और अन्य कार्य के नाम पर फोन कर दस हजार व पंद्रह हजार की राशि जमा करवायी गयी.

जमा राशि जब डेढ़ लाख तक पहुंच गयी और उससे और राशि की मांग की जाती रही, तो रूदल दास एसएसपी मनु महाराज के जनता दरबार में पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई. उसने पुलिस को कुछ बैंक एकाउंट के नंबर और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है.

क्या है मामला
तीन जून को रूदल दास के मोबाइल पर यह मैसेज आया कि आप 15 लाख रुपये का इनाम जीत गये हैं. इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात ने फोन कर बताया कि आपको जीता हुआ इनाम पाना है, तो कागजी कार्रवाई के लिए साढ़े तीन लाख जमा करने होंगे. इतनी बड़ी राशि देने की बात पर उन्होंने असमर्थता जतायी. इसके बाद उधर से केवल 15 हजार नकद रुपये उनके एकाउंट नंबर में डालने का निर्देश दिया गया.

इनाम के लालच में रूदल दास ने पैसा उनके बताये बैंक एकाउंट नंबर में डाल दिया. इसके बाद अगले दिन फिर किसी अन्य तरह का कार्य बता कर पैसा डालने को कहा गया. इस तरह डेढ़ लाख रुपया जमा करा लिया. इतनी राशि जमा कराने के बाद भी फोन आना बंद नहीं हुआ. इसी बीच फोन पर ही रूदल दास की तकरार भी हुई. अंत में रूदल को अपने साथ जालसाजी होने का एहसास हुआ और वह एसएसपी के जनता दरबार में कार्रवाई की गुहार लगाने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें