पटना: शास्त्रीनगर थाने के पश्चिमी पटेल नगर की आदर्श कॉलोनी निवासी दुर्गा कुमार व गुड़िया देवी से बीमा एजेंट धनंजय कुमार (राजीव नगर, जयप्रकाश नगर निवासी) ने बीमा की विभिन्न पॉलिसी में पैसा जमा कराने के नाम पर हजारों रुपये लिये, लेकिन जमा नहीं किया. उन्हें इसकी जानकारी तब हुई, जब उनकी पॉलिसी की अवधि समाप्त हो गयी और दोगुना पैसा मांगने पर बीमा एजेंट ने देने से इनकार कर दिया.
दोनों ने बीमा एजेंट के खिलाफ लिखित शिकायत एसएसपी जितेंद्र राणा से की है. एसएसपी ने मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश शास्त्री नगर थाने को दिया है. अपनी लिखित शिकायत में दुर्गा कुमार व गुड़िया देवी ने बताया है कि धनंजय ने उन लोगों से छह साल में पैसा दोगुना करने के नाम पर 45 हजार ले लिया. अवधि खत्म होने पर 90 हजार रिटर्न करने का वायदा किया. इसके साथ एलआइसी की अन्य स्कीम में पॉलिसी कराने के नाम पर हर माह पैसा लेता रहा. लेकिन, वे पैसे जमा नहीं किये गये. इसके बाद पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
बीमा कंपनी के कार्यालय से लें जानकारी
पटना. बीमा पॉलिसी का प्रीमियम देकर निश्ंिचत न बैठें. कागज मिलने पर इसकी जांच भी कर लें कि आपने जो पैसा अपने एजेंट को दिया है, वह कंपनी के पास जमा हुआ है या नहीं. एजेंट ने जो कागज आपको दिया है, वह कागज लेकर आप संबंधित कंपनी के कार्यालय में जा सकते हैं, वहां आपको इसकी जानकारी दी जायेगी. एजेंट कागज न दें, तो इसकी लिखित शिकायत करें.
कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करें
आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं. इसमें आपको पॉलिसी नंबर, प्रीमियम राशि और जन्मतिथि देकर कंपनी के वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होगा. इसके बाद आपको विस्तृत जानकारी मिलेगी.
टॉल फ्री नंबर पर भी ले सकते हैं जानकारी
आप कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए कंपनियों ने नंबर जारी किया है.
एलआइसी :1800224077
एसबीआइ लाइफ :1800229090
कोटक लाइफ : 1800228081
आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल लाइफ : 18602667766
बजाज एलायंज : 18002337272
भारती एक्सा लाइफ 18001024444
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ 18602679999