पटना : गणितज्ञ और ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने कुछ संस्थाओं द्वारा उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनकी संस्था के नाम पर फंड इकठ्ठा किए जाने का आरोप लगाया है.
आनंद ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि कुछ संस्थान अपने नाम के शुरु अथवा अंत में सुपर 30 जोडकर बडे औद्योगिक घरानों से फंड इकठ्ठा कर रहे हैं जो कि अनुचित है.
उन्होंने कहा कि सुपर 30 में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है और वे इसके लिए न तो यहां पढने वाले छात्रों के अभिभावकों और न ही बाहर के किसी अन्य से कोई आर्थिक मदद लेते हैं.