पटना: पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एयर इंडिया का विमान संख्या एआइ-408 पटना एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने ही वाला था कि अचानक विमान के इंजन में तीन बार बूम-बूम करते तेज आवाज निकली. पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए तत्काल विमान को रोका.
इस विमान में कुल 111 पैसेंजर सवार थे. विमान को ग्राउंडेड कर सभी यात्रियों को उतारा गया. यह विमान पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरनेवाला था. एयरपोर्ट प्रशासन की मानें, तो विमान में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से विमान को ग्राउंडेड किया गया, जबकि कुछ लोगों ने इंजन से चिंगारी निकलने की भी बात कही.
एक हजार फुट और आगे बढ़ती तो हो सकता था हादसा : एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शाम 3:36 बजे एयर इंडिया का विमान पटना एयरपोर्ट रनवे 25 से करीब एक हजार फुट रन कर चुका था. तभी इंजन से तेज आवाज आने लगी और एक इंजन फेल हो गया. सूत्रों की मानें, तो अगर विमान इसी तरह रनवे पर एक हजार फुट और आगे बढ़ जाता, तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था. विमान पूरी तरह से रनवे पर टेक ऑफ करने की स्थिति में था.
विमान के खराबी आने के बाद तुरंत फायर बेल बजा. मौके पर एयरपोर्ट पर कार्यरत दो फायर ब्रिगेड और दो एंबुलेंस पहुंचा. विमान को ग्राउंडेड होने के बाद सभी यात्रियों को उतारा गया. इसके बाद टेक ऑफ का ट्रायल लेने की कोशिश भी की गयी. लेकिन, विमान उड़ान नहीं भर सका. इस विमान के यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया और कुछ यात्रियों ने टिकट रिफंड करा कर दूसरे दिन के लिए टिकट लिया.