पटना: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी का बर्ड-डे बालिका साक्षरता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया. कदमकुआं, बुद्ध मूर्ति स्थित मलिन बस्ती में गरीब बच्चियों को 3500-3500 रुपये का नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट(एनएससी) देकर शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया गया. काजल कुमारी, लक्ष्मीनिया कुमारी, राज कुमारी व राधा कुमारी ने एनएससी पाकर शिक्षित होने का संकल्प लिया. इसके अलावा बस्ती के 200 बालक-बालिकाओं के बीच किताब, कॉपी व पेंसिल बांटे गये.
एनएससी व शिक्षण सामग्री का वितरण प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी की ओर से श्रीमती जया कुमार, डॉ सरवत जहां फातमा, डॉ रुपम यादव व अनिता यादव ने किया. मलिन बस्ती में ही केक काट कर बर्ड-डे मनाया गया. मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, संजीव प्रसाद टोनी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, विजय शंकर मिश्र, प्रेम चंद्र मिश्र, राजेश कुमार सिन्हा, डा विनोद शर्मा, सत्येंद्र बहादुर , आलोक रंजन सिंह, राकेश कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे.
सदानंद सिंह ने दी बधाई
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर बधाई दी है. अपने संदेश में उन्होंने गांधी के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की है. साथ ही उनको देश व पार्टी का नेतृत्व करने की कामना की. पूरा देश उनकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. जनता को बहुत ही आशा व अपेक्षाएं हैं. बधाई देनेवालों में डॉ मो जावेद, मो अफाक आलम, मो तौसीफ आलम व शंभु सिंह पटेल शामिल थे.
पटना सिटी त्नपटना महानगर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का 44 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद ने स्लम बस्तियों में रहनेवाले बच्चों के बीच पुस्तक, कॉपी, पेंसिल व कलम के साथ मिठाई वितरित की. इससे पहले केक काट कर आतिशबाजी की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार अंबष्ठ ने की.
संचालन पप्पू त्रिवेदी ने किया. मौके पर पार्षद बबीता देवी, शेखर सिंह बुंदेला, मनोज मेहता, लल्लू पासवान, रणधीर कुमार बच्चन, नीरज कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद शांडिल्य, डॉ विनोद अवस्थी, शशि मिश्र, विनोद गांधी, ध्रुव नारायण सिंह, आलोक कुमार सिंह, देवेंद्र, सुजीत, कलाम, मो हसीन, गणोश मिश्र, बलराम, गोपाल चौधरी व सज्जन कुमार मौजूद थे. इधर, युवा कांग्रेस पटना साहिब की ओर से दौलत इमाम की अध्यक्षता में राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया और बच्चों में मिठाई व पुस्तक का वितरण किया गया. मौके पर विकास, विशाल तिवारी, राजेश तिवारी, नवनीत शर्मा, राजीव रंजन, अमरदीप कुमार, सोनू, शहनाज अली, मनोज अहमद, सोहेल अख्तर आदि उपस्थित थे.