22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान के चारों तरफ आज से वनवे ट्रैफिक

पटना : गांधी मैदान हादसे के बाद जिला प्रशासन ने इसके आसपास बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए कई फैसले लिये हैं. मैदान के चारों तरफ क्लॉक-वाइज वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी. यानी, आप किसी भी रूट से आएं लेफ्ट साइड ही पकड़ कर आना होगा. किसी भी स्थिति में वाहन को दाहिने मोड़ने नहीं दिया […]

पटना : गांधी मैदान हादसे के बाद जिला प्रशासन ने इसके आसपास बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए कई फैसले लिये हैं. मैदान के चारों तरफ क्लॉक-वाइज वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी. यानी, आप किसी भी रूट से आएं लेफ्ट साइड ही पकड़ कर आना होगा. किसी भी स्थिति में वाहन को दाहिने मोड़ने नहीं दिया जायेगा.
कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने ट्रैफिक एसपी को इसे तुरंत लागू करने का आदेश दिया है. ट्रैफिक एसपी पीके दास ने बताया कि यह रविवार से ही लागू होगा.
रखरखाव के लिए कमेटी : श्रीकृष्ण स्मारक भवन की तरह गांधी मैदान के आरक्षण और रखरखाव के लिए प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में समिति बनायी जा रही है. इसके साथ ही गांधी मैदान के विकास के लिए सभी संबंधित विभागों से एक-एक नोडल पदाधिकारी बनाया जायेगा. बैठक में फैसला लिया गया कि लगभग 60 एकड़ क्षेत्र वाले गांधी मैदान में कम-से-कम एक चौथाई क्षेत्र का आरक्षण किया जायेगा.
यानी 15 एकड़ का ही आरक्षण किया जायेगा. हालांकि यदि आवेदक या आयोजनकर्ता गांधी मैदान अथवा इसके कुछ हिस्से के आरक्षण के इच्छुक हैं, तो उन्हें भी निराश नहीं किया जायेगा. कम हिस्से के लिए आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम इस पर फैसला लेगी. भारतीय रिजर्व बैंक, मौर्या होटल आदि की मदद लेकर मैदान को सजाया-संवारा जायेगा. इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए गेट की संख्या बढ़ेगी और वॉच टावर बनाये जायेंगे. मौके पर आइजी कुंदन कृष्णन, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी जितेंद्र राणा, ट्रैफिक एसपी पीके दास समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें