Advertisement
ट्रैफिक में फंसा सिगनल, बत्ती का इंतजार
पटना : राजधानी में बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को लेकर 260 सिटी बसों को संचालित करना है. राजधानी की सड़कों पर इन बसों के संचालन के लिए स्मूथ ट्रैफिक व ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिगनल या ट्रैफिक लाइट लगायी जानी है. इसको लेकर जून में गृह विभाग के प्रधान सचिव की […]
पटना : राजधानी में बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को लेकर 260 सिटी बसों को संचालित करना है. राजधानी की सड़कों पर इन बसों के संचालन के लिए स्मूथ ट्रैफिक व ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिगनल या ट्रैफिक लाइट लगायी जानी है. इसको लेकर जून में गृह विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में यातायात पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक लाइट लगाने की योजना को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया था. नगर आवास विकास विभाग ने इस योजना को पूरा करने की जिम्मेवारी बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) को दिया. बुडको पटना यातायात पुलिस के सहयोग से 24.45 करोड़ की राशि से राजधानी और आसपास के इलाकों के 97 स्थानों पर ट्रैफिक सिगनल लगायेगा. ट्रैफिक पुलिस ने जुलाई में ही स्थान चिह्न्ति कर इसकी सूची बुडको को उपलब्ध करा दी. बुडको प्रशासन ने दावा किया था कि दिसंबर तक ट्रैफिक सिगनल लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. लेकिन दिसंबर से ट्रैफिक सिगनल लगाने का कार्य शुरू ही किया जायेगा. इसको लेकर बुडको ने एजेंसी चयनित कर लिया है और अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है. संभावना है कि चयनित एजेंसी दिसंबर से कार्य प्रारंभ कर दें.
ऑटोमेटिक व फिक्स दोनों तरह के होंगे सिगनल : राजधानी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ दानापुर, गांधी सेतु, हाजीपुर और पटना सिटी में भी दुरुस्त किया जायेगा. इन इलाकों में भी ट्रैफिक लाइट लगायी जानी है. इसमें 72 स्थानों पर ऑटोमेटिक लाइट लगायी जायेंगी, जो पिक आवर और नन पिक आवर में ऑटो टाइमिंग फिक्स होगा. इसके साथ ही 25 स्थानों पर फिक्स लाइट लगेंगे, जिसकी टाइमिंग कंट्रोल रूम से फिक्स की जायेगी. 2इसको लेकर परिचालन करने के लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रैफिक लाइट को लेकर तीन स्तर पर व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया था. इसमें बिजली बिल का भुगतान, मेंटेनेंस और संचालन शामिल हैं. इन तीनों के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी तय की गयी है.
ट्रैफिक लाइट का तीन वर्षो तक मेंटेनेंस बुडको करेगा, लाइट का ऑपरेशन यातायात पुलिस व बिजली बिल भुगतान व डैमेज कंट्रोल की जिम्मेवारी नगर निगम की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement