पटना : पटना एयरपोर्ट से महिला ऑटो का परिचालन बंद हो गया है. चार नवंबर को यात्रा ी बैठाने को लेकर धर्मवीर व मनीष नामक दो चालकों ने एक महिला ड्राइवर सुष्मिता के साथ मारपीट की. उससे पांच हजार रुपये भी छीन लिये. यह घटना एयरपोर्ट परिसर में तैनात सिपाहियों के सामने हो रही थी, लेकिन न तो कोई जवान उसे बचाने के लिए आया और न ही हमलावर पुरुष ऑटोचालकों पर कोई कार्रवाई की गयी. जबकि, चालकों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है.
रोजाना होता है झगड़ा : सुष्मिता ने बताया कि विमान से उतरनेवाले यात्रा ी महिला ऑटो से जाने में अपने को सुरक्षित मानते हैं. एयरपोर्ट परिसर के प्री पेड बूथ से दो महिला ड्राइवर ऑटो चलाती हैं. अधिक महिला पैसेंजर आने से हमें सवारी अधिक मिलती है, जिसका विरोध पुरुष ऑटो ड्राइवर करते हैं. रोजाना झगड़ा होता रहता है. कई बार हमारे ऑटो का टायर पंक्चर और हवा निकाल दी गयी. स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर द्वारा संचालित इजी ऑटो प्री पेड बूथ के डायरेक्टर हरिवंश बाला से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.