22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से महिला की मौत, हंगामा

फुलवारीशरीफ : पटना-फुलवारीशरीफ मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को फुलवारीशरीफ पोस्ट ऑफिस के सामने कुचल दिया . दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की ट्रक के पहिये के नीचे आकर मौत हो गयी, जबकि महिला का पति बाल-बाल बच गया. दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में […]

फुलवारीशरीफ : पटना-फुलवारीशरीफ मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को फुलवारीशरीफ पोस्ट ऑफिस के सामने कुचल दिया . दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की ट्रक के पहिये के नीचे आकर मौत हो गयी, जबकि महिला का पति बाल-बाल बच गया.
दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगाने का प्रयास करते हुए तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर पहुंचे फुलवारीशरीफ के थानेदार अब्दुल गफ्फार ने हंगामा को देखते हुए वज्र वाहन के साथ काफी संख्या में फोर्स को मंगवाया और ट्रक को जब्त कर थाने ले गये. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नवादा से काफी संख्या में आये लोग व स्थानीय लोगों ने दो- तीन स्थानों पर सड़क जाम कर आगजनी की. सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन से एनएच -98 पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की. मृतका की शिनाख्त लालवंती देवी के रूप में की गयी. मृतका के पति जगनारायण बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं .
स्टेशन प्रबंधक जगनारायण पासवान, पिता राज नारायण नवादा गांव निवासी हैं . प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम फुलवारी शरीफ पोस्ट ऑफिस के सामने मिठाई दुकान से पति-पत्नी मिठाई खरीद कर महावीर मंदिर पटना जंकशन पूजा करने जा रहे थे कि स्कूटी मोड़ते समय तेज रफ्तार से आ रहे लोडेड ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. इस घटना में स्कूटी सवार महिला लालवंती देवी की घटनास्थल पर ही औत हो गयी, जबकि पति जगनारायण पासवान बाल- बाल बच गये. उन्हें दुर्घटना में चोटें आयी हैं. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक में तोड़- फोड़ शुरू कर दी, जिससे अफरा- तफरी मच गयी . घटना के बाद हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने बेऊर ,खगौल व जानीपुर समेत कई थानों की पुलिस को बुला कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया . इस दौरान थोड़ी- थोड़ी देर पर भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया . बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें