Advertisement
पीएमसीएच से दवा की चोरी
पटना : पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के स्टोर से सरकारी दवाओं को गायब करने का प्रयास किया गया, लेकिन गार्ड की सक्रियता के कारण गेट पर ही दो झोला दवा छोड़ कर दो लोग वहां से दौड़ते हुए फरार हो गये. गार्ड ने उसे पकड़ने के लिए खदेड़ा, लेकिन फिर भी वह भागने में सफल […]
पटना : पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के स्टोर से सरकारी दवाओं को गायब करने का प्रयास किया गया, लेकिन गार्ड की सक्रियता के कारण गेट पर ही दो झोला दवा छोड़ कर दो लोग वहां से दौड़ते हुए फरार हो गये. गार्ड ने उसे पकड़ने के लिए खदेड़ा, लेकिन फिर भी वह भागने में सफल रहा. उन दोनों ही झोलों में एंटीबायोटिक्स व इंजेक्शन थे. ये दवाएं काफी महंगी हैं.
सूत्रों के अनुसार ये सारी दवाएं प्रसूति विभाग के स्टोर से गायब कर दोनों अपने साथ ले जा रहे थे. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि घटना के संबंध में पीएमसीएच प्रशासन की ओर से आइपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में स्टोर इंचार्ज रेखा व कर्मचारी बिंदेश्वर की संलिप्तता की आशंका जतायी है.
साढ़े नौ बजे मामला : पीएमसीएच के प्रसूति विभाग से दो लोग अपने-अपने हाथों में झोला लेकर बाहर की ओर जा रहे थे. दोनों की संदिग्ध स्थिति में देख कर वहां तैनात गार्ड धर्मवीर सिंह व कृष्णकांत उपाध्याय ने रोका और पूछा की झोले में क्या है. इस पर उन दोनों ने बताया कि यह यहीं के एक कर्मचारी बिंदेश्वर का है. फिर भी गार्ड उनके झांसे में नहीं आया और झोला दिखाये बिना नहीं जाने देने की बात पर अड़ गया. गार्ड ने धमकाया कि अगर झोला नहीं दिखाते हो तो टीओपी से पुलिस को बुलाना पड़ेगा. इसी बीच गार्ड कुछ सोच पाता, उसके पहले ही दोनों ने झोलों को रख दिया और वहां से दौड़ते हुए फरार हो गये.
इस मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस प्रसूति विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगालेगी. इसके लिए पुलिस ने पीएमसीएच से वीडियो फुटेज को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement