Advertisement
14 आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ मांगा गिरफ्तारी वारंट
दवा घोटाला पटना : 2008 से 2010 के बीच पीएमसीएच में 12 करोड़ से अधिक के गबन मामले में निगरानी ने 14 आपूर्तिकर्ताओं को अप्राथमिक आरोपित मानते हुए विशेष कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत करने का अनुरोध किया. अनुसंधानकर्ता ने निगरानी के विशेष जज बीके चौधरी के कोर्ट से कहा कि इन आरोपितों ने सांठ-गांठ […]
दवा घोटाला
पटना : 2008 से 2010 के बीच पीएमसीएच में 12 करोड़ से अधिक के गबन मामले में निगरानी ने 14 आपूर्तिकर्ताओं को अप्राथमिक आरोपित मानते हुए विशेष कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत करने का अनुरोध किया. अनुसंधानकर्ता ने निगरानी के विशेष जज बीके चौधरी के कोर्ट से कहा कि इन आरोपितों ने सांठ-गांठ कर पीएमसीएच में 12 करोड़, 63 लाख, 62 हजार, 970 रुपये का गबन किया गया.
निगरानी ने वर्ष 2013 में तत्कालीन अधीक्षक ओपी चौधरी समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया. अनुसंधान के क्रम में निगरानी विभाग ने पाया कि दवा, सजिर्कल आइटम, मशीनरी व रसायन उपकरण की खरीदारी में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी थी. विशेष अदालत ने शुक्रवार को आपूर्तिकर्ता मनोज कुमार झा का अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement