पटना: अभय शेखर आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. उसके पिता अमरेंद्र कुमार सिंह ने थाने में उसकी हत्या की आशंका जताते हुए दर्जन भर लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. दर्ज मामले में अमरेंद्र ने कहा कि उसके नजदीकी संबंधी संजय कुमार, आनंद सिंह (करजा, अथमल गोला), उसकी पत्नी सुनीता देवी ने कुछ लोगों को पैसे देकर अभय की हत्या करवा दी है.
हत्या में उनके गांव के रमन कुमार सिंह उर्फ दिलीप, योगेश कुमार, लौकी पासवान, बलेश्वर मांझी, पंकज मांझी, बिजली मांझी, लालजी मांझी व पांच अन्य लोग भी शामिल थे. इन लोगों से मेरा केस चल रहा है. अमरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह हाजीपुर सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं. कुछ दिनों पहले अभय को इनलोगों ने अगवा कर लिया था और पटना लाकर रखा. बाद में किराये के मकान में उसकी हत्या कर दी.
अमरेंद्र ने मकान मालिक रविंद्र कुमार शर्मा को भी शक के दायरे में रखते हुए साजिश में शामिल होने की बात कही है. वहीं कदमकुआं थाने के अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अब तक के छानबीन में अभय के आत्महत्या किये जाने की ही बात सामने आयी है. पिता के लिखित बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस उनके आरोपों की भी छानबीन कर रही है. अभय वैशाली के जंदाहा थाने के मुकंदपुर माथ गांव का रहनेवाला था. वह अपनी बहन की ननद से प्रेम-विवाह कर लिया था. प्रेम विवाह के कारण उसके परिजन नाराज रहते थे. कदमकुआं के लोहा सिंह गली स्थित रविंद्र कुमार शर्मा के घर एक दिन पहले ही वह किरायेदार के रुप में रहने आया था. रविवार की सुबह उसकी लाश फांसी से झूलता हुआ मिला था.