पटना: सरकारी हथियार से शादी समारोह में फायरिंग नहीं करने देने से नाराज एक बिल्डर ने अपने ही अंगरक्षक सौरभ कुमार कमल की बुरी तरह से धुनाई कर दी.
उसे इतना मारा-पीटा कि उसका गुप्तांग भी क्षतिग्रस्त हो गया. शरीर में कई जगह चाकू से भी वार किया गया है. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है. बिल्डर पाटलिपुत्र कॉलोनी के रोड नंबर सात ए में रहता है. सौरभ पटना जिला पुलिस बल का सिपाही है. पांच महीने से वह बिल्डर का सरकारी अंगरक्षक था.
घटना के बारे में सौरभ ने बताया कि 26 अप्रैल को बिल्डर उसे मोतिहारी एक शादी समारोह में ले गया. वहां बिल्डर उससे सरकारी हथियार मांग कर फायरिंग करना चाहता था. इसके लिए वह तैयार नहीं हुआ. बिल्डर जबरन उससे हथियार छीनने लगा तो उसने इसका विरोध किया. इस पर बिल्डर व उसके प्राइवेट अंगरक्षक ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. चाकू से शरीर के कई अंगों पर वार किया गया. यही नहीं उसके गुप्तांग पर भी वार किया गया है. बिल्डर की हरकतों की सूचना उसने पुलिस मेंस एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ एसएसपी को भी दी है. पीएमसीएच स्थित पीरबहोर थाने के टीओपी प्रभारी ने घायल सिपाही सौरभ का बयान दर्ज किया है.