पटना: नाला उड़ाही में लगे एजेंसी ने मांग के अनुरूप उपकरणों को उपलब्ध नहीं कराया है. इससे नाला उड़ाही का काम धीमी गति से चल रहा है. इसको लेकर नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने सोमवार को नाला उड़ाही की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यपालक पदाधिकारियों से ब्योरा मांगा, तो अधिकारी आंकड़ों में समझाने लगे. इससे नाखुश होकर नगर आयुक्त ने एजेंसी से जवाब तलब करने के निर्देश दिये. इस निर्देश में कहा गया है कि टेंडर के अनुरूप जितना उपकरण उपलब्ध कराया जाता है, वह क्यों नहीं उपलब्ध कराया गया .
इस स्पष्टीकरण का जवाब एजेंसी को एक सप्ताह के भीतर देना है. समीक्षा बैठक करने के बाद नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी अंचल में सफाई और नाला उड़ाही का भी जायजा लिया. इस दौरान एजी कॉलोनी में कूड़ा प्वाइंट पर कचरा दिखा और राजवंशी नगर बाबा चौक से पटेल नगर वाली नाला की उड़ाही ठीक से नहीं किया जा रहा था.
इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि एजी कॉलोनी में नियमित कचरे का उठाव सुनिश्चित किया जाये. इसके साथ ही बाबा चौक -पटेल नगर वाली नाला की उड़ाही बेहतर होना चाहिए. निगम क्षेत्र में सभी नालों की उड़ाही 15 मई तक हर हाल में कर लिया जाना है.