पटना सिटी: चोरी की चार घटनाओं में चोरों ने करीब सात लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में मामला दर्ज हुआ है.पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.खाली मकान को चोरों ने टारगेट बना रखा है.चोरी की दो घटनाएं उन्हीं मकानों में हुई हैं,जहां घर के लोग बाहर गये हुए थे. चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली निवासी कृष्णा पटेल ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई कृष्णा पटेल कचौड़ी गली में किराये के मकान में रहते हैं.
परिवार के सदस्य परीक्षा दिलाने टाटा गये हुए थे. इसी दौरान चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया . चोर 25 हजार रुपये समेत 12 तोला सोना व अन्य घरेलू सामान चुरा लिये. इधर, चौक पुलिस का कहना है कि दर्ज प्राथमिकी में चोरी गये सामान का ब्योरा नहीं दिया गया है.
वहीं, खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर कॉलोनी निवासी सैयद जुनैल हसन के खाली मकान को भी चोरों ने खंगाल दिया. करीब दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी होने का मामला उनके भाई सैयद मुजफ्फर हुसैन ने दर्ज कराया है. चोरी गये सामानों में सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े व अन्य सामान हैं. इधर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में एक निजी चैनल के निदेशक दलजीत सिंह का करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का कैमरा व एटीएम कार्ड चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.
चोरी गये एटीएम से 33 हजार रुपये की निकासी भी हुई है. शक यह है कि चोरी की इस घटना में संग रहनेवाले हरविंदर सिंह की संलिप्तता है. इसके बाद से वह फरार बताया जाता है. पुलिस इस मामले में अनभिज्ञता जता रही है. फरार आरोपित पटियाला के चुनागढ़ मुहल्ले का रहनेवाला है.