पटना सिटी: झुलसानेवाली गरमी में सोमवार को दो पावर सब स्टेशनों मीना बाजार व मंगल तालाब में लगे नौ फीडरों के मेंटनेंस व गली-कूंचों में तार मरम्मत का काम विद्युत विभाग की ओर से किया गया. इस कारण छह से सात घंटे तक दूसरे दिन भी आधी पटना सिटी में बत्ती गुल रही. मेंटनेंस कार्य के बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति के बाद भी देर शाम तक आवाजाही होती रही.
कहां-कहां चला कार्य
पावर सब स्टेशन मीना बाजार में लगे महाराजगंज, सिटी, चौक, पश्चिम दरवाजा, वेस्ट फीडर और पावर सब स्टेशन मंगल तालाब में लगे पटना साहिब स्टेशन, काली स्थान, झाऊगंज व खाजेकलां फीडरों के मेंटनेंस का काम विद्युत विभाग की ओर से किया गया. अधिकारियों की मानें, तो पावर ट्रांसफॉर्मर को गरमी में लगातार ट्रिप करने से बचाने व फीडरों के तकनीकी रखरखाव का काम किया गया. इसके अलावा गली-मुहल्लों में जंफर बदलने, तार की मरम्मत व अन्य तकनीकी कार्यो को अंजाम दिया गया.
सुबह 11 बजे से लेकर शाम करीब छह बजे तक रखरखाव का कार्य चलने की वजह से गायघाट से लेकर मालसलामी के बीच में पश्चिम दरवाजा, गायघाट, सिटी कोर्ट, मीना बाजार, गुलजारबाग हाट, मेहंदीगंज, दीपनगर, खाजेकलां, चौक व चमडोरिया समेत तीन दर्जन से अधिक मुहल्ले में छह से सात घंटे बिजली गुल रही. बिजली गुल रहने की स्थिति में लोगों को ऊमस भरी गरमी में परेशान होना पड़ा. बिजली नहीं रहने लोगों को पीने की पानी पर भी आफत हो गयी , क्योंकि अधिकतर जलापूर्ति पंप बंद थे. इधर, बिजली गुल होने की वजह से श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में मरीजों को भी परेशान होना पड़ा.