पटना: पटना जंकशन हो या राजेंद्रनगर टर्मिनल, हर जगह टिकट के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लगती हैं. अनारक्षित टिकट लेना हो या तत्काल टिकट आसानी से मिल जाये, तो समझिए भगवान के दर्शन हो गये.
तत्काल टिकट लेने के लिए आठ-दस घंटे तक लाइन में फजीहत ङोलनी पड़ती है. अनारक्षित टिकट काउंटर पर भी ठेला-ठेली होती रहती है. काउंटर से टिकट के लिए यात्री किस तरह परेशान रहते हैं, इसका जायजा हमारे संवाददाता ने मंगलवार की सुबह पांच से सात बजे तक राजेंद्रनगर टर्मिनल के टिकट काउंटर का लिया.
आठ काउंटरों पर कर्मी नहीं
राजेंद्रनगर टर्मिनल पर 14 अनारक्षित टिकट काउंटर हैं. पूछताछ काउंटर के समीप चारों काउंटर बंद थे, वहीं दूसरी ओर छह बुकिंग काउंटरों में दो से ही यात्रियों को टिकट मिल रहा था. महिला काउंटर समेत काउंटर संख्या दो, चार व छह बंद थे. तीन नंबर काउंटर से महिलाओं व पुरुषों को साथ-साथ टिकट दिया जा रहा था, जबकि पांच नंबर काउंटर पर पुरुषों की कतार लगी थी. हालांकि, वहां बोर्ड पर लिखा था, सभी काउंटरों पर 24 घंटे सभी दिशाओं में जानेवाली सवारी, मेल व एक्सप्रेस के लिए और प्लेटफॉर्म टिकट मिलते हैं.