27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा दशहरा पर भक्तों ने उतारी गंगा की आरती

पटना: गंगा दशहरा पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी. सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. लोगों ने स्नान-दान कर मोक्ष की कामना की. गांधी घाट समेत कई घाटों पर गंगा आरती भी की गयी. भव्य आरती का नजारा देखने भारी संख्या में लोग पहुंचे. दस पापों से […]

पटना: गंगा दशहरा पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी. सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. लोगों ने स्नान-दान कर मोक्ष की कामना की. गांधी घाट समेत कई घाटों पर गंगा आरती भी की गयी. भव्य आरती का नजारा देखने भारी संख्या में लोग पहुंचे.

दस पापों से मिलती है मुक्ति
पंडित श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन गंगा स्न्ना कर दान करने से मनुष्य अपने जीवन के जाने-अनजाने किये दस पापों से मुक्त होता है. इन दस पापों का नाश होने के कारण ही इसे गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है. गंगा को धरती पर लाने के लिए भगीरथ ने कठोर तप किया था. स्वर्ग से गंगा का धरती पर अवतरण दिवस ही गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है.

पटना सिटी प्रतिनिधि के अनुसार
गंगा दशहरा के मौके पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर दान- पुण्य किया. गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ी थी. स्नान के बाद मंदिरों में भी श्रद्धालु नर-नारियों ने पूजा-अर्चना की. सबसे अधिक भीड़ खाजेकलां घाट ,महाराज घाट, मीतन घाट, केशवराय घाट, भद्र घाट, गायघाट, महावीर घाट, नौजर घाट, सीढ़ी घाट व गुरु गोविंद सिंह घाट पर अहले सुबह से ही गंगा स्नान के लिए जुटी थी. गंगा में डुबकी लगा कर भक्तों ने मां गंगा की आराधना की. इधर शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी, अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में लोगों की भीड़ पूजा -अर्चना के लिए जुटी थी.

गंगा दशहरा के मौके पर भक्तों ने वैदिक रीति- रिवाज से गंगा की पूजा -अर्चना की और आरती उतारी. मां गंगा सेवा समिति की ओर से भद्र घाट पर वाराणसी से आये पंडित मंजीत बाबा, श्री राम बाबा, मनीष मिश्र, अभय कृष्ण पांडे व अनिश कुमार मिश्र गंगा की आरती की. मौकेपर अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह, त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश कुमार, संजय कुमार सिंह, शशि शर्मा, शैलेश कुमार पाठक, नरेंद्र यादव, वीणा देवी, हरेंद्रनाथ, नित्यानंद शर्मा, शिशुपाल कृष्ण मिश्र, नीरज कुमार, उत्सव कुमार, चिंटू बाबा, मनोज भट आदि मौजूद थे. मां गंगा सेवा समिति की ओर से महावीर घाट पर पुजारी व्यास देव पाठक ने पूजा -अर्चना की.

खाजेकलां गंगा घाट पर मां गंगा सेवा समिति की ओर से आचार्य जगदेव लाल ने आरती की. इसमें अध्यक्ष अजरुन प्रसाद यादव, संजीव कुमार आर्यन पिंकू यादव, लक्ष्मी नारायण खत्री, विक्की कुमार, सोनू, चंदन, लक्की व सुरेश समेत कई लोग शामिल हुए. इससे पहले इन लोगों ने गंगा तट की सफाई का अभियान सुबह में चलाया. साथ ही आरती के बाद 201 दीप का दान गंगा में प्रवाहित कर किया गया. इसी प्रकार श्री गुरु गोविंद सिंह घाट व अन्य गंगा घाटों पर भी भक्तों ने गंगा की आरती उतार कर उसे स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. फतुहा प्रतिनिधि के अनुसार गंगा दशहरा को लेकर फतुहा के विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा के पावन स्थल पर स्थित फतुहा नगर के त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट, सीढ़ी घाट व कटैया घाट पर नालंदा, जहानाबाद व पटना जिले के हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा कर पूजा- अर्चना की और दान-पुण्य किया. मनेर प्रतिनिधि के अनुसार गंगा दशहरा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने हल्दीछपरा संगम तट स्थित गंगा नदी में डुबकी लगायी .

व पूजा- अर्चना की. इधर, श्रद्धालुओं ने सुप्रसिद्ध सूफी संत सुल्तान मखदुम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर पहुंच कर चादरपोशी भी की.

पंडारक प्रतिनिधि के अनुसार गंगा दशहरा को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पंडारक स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य नारायण पर जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें