इन घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है, लेकिन घाट पर आनेवाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को भी सतर्क रहना होगा. घाट पर आनेवाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी होती है, तो उसके समाधान के लिए प्रशासनिक कक्ष बनाया गया है. इसके साथ जिला प्रशासन के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाया है, जिसके फोन नंबर सार्वजनिक किया गया है.
Advertisement
घाट जाएं, पर संभल कर
पटना: छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है. इसमें समाहरणालय, महेंद्रू, दीघा के पाटीपुर, काली, गांधी, लॉ कॉलेज, रानी, गाय घाट, भद्र और महावीर घाट आदि है, जिन पर सबसे अधिक भीड़ रहती है. इन घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर […]
पटना: छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है. इसमें समाहरणालय, महेंद्रू, दीघा के पाटीपुर, काली, गांधी, लॉ कॉलेज, रानी, गाय घाट, भद्र और महावीर घाट आदि है, जिन पर सबसे अधिक भीड़ रहती है.
अफवाह से रहे सावधान : भीड़ में कोई व्यक्ति कोई हरकत करता है या कोई अफवाह फैलाता है, तो तत्काल सतर्क हो जाये. अफवाह सून कर भागे नहीं, बल्कि जिस स्थान पर खड़े है, वहीं अगल-बगल खड़ा हो जाये. अफवाह के पीछे नहीं भागे. पहलवान घाट, बांस घाट पर छठ व्रती व श्रद्धालु अपने निजी वाहन से पहुंच सकते है. हालांकि, समाहरणालय, महेंद्रू, काली, कृष्णा, रानी आदि घाट है, जिसके पहुंच पथ पर संभल कर चलने की जरूरत है. इसमें कुछ घाट के पहुंच पथ संकरी है, तो कुछ के पहुंच पथ पर बालू है. इस स्थिति में संभल कर नहीं चलेंगे, तो कहीं गिर सकते है.
कुर्जी के दो और घाट खतरनाक
पटना. पटना सदर अनुमंडल प्रशासन ने कुर्जी के दो और घाटों को खतरनाक घोषित कर दिया है. यदि आप गेट नंबर 74 व गेट नंबर 80 पर छठ पूजा करने की सोच रहे हैं, तो थोड़े सचेत हो जाएं क्योंकि इन दोनों घाटों के संपर्क पथ ठीक नहीं है. गेट नंबर 74 में नाला बड़ा होने और गेट नंबर 80 में चचरी पुल के कारण इसे बैन कर दिया गया है. यदि श्रद्धालु यहां जाना चाहते हैं, तो फिर वे इन परिस्थितियों को ध्यान में जरूर रख लें. हालांकि यहां प्रशासन ने मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स और बेसिक फैसिलिटी भी रखी है. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि इन दोनों घाटों के बजाय आम लोग गेट नंबर 83 का प्रयोग कर सकते हैं. यहां घाट चौड़ा है, इसके साथ ही पर्याप्त सुविधाएं हैं और रास्ता भी ठीक है. उन्होंने अनुरोध किया है कि आमलोग प्रशासन की सहायता करें ताकि छठ पर्व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से संपन्न हो.
डॉ सीपी ठाकुर ने घाटों का लिया जायजा
पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर ने काली घाट व कलेक्ट्रियेट घाट सहित विभिन्न घाटों का जायजा लिया. इस दौरान वे काली घाट के समीप कूड़े की ढेर पर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने प्रशासन से अविलंब सफाई की मांग की. छठ तैयारी के लिए उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को कई सुझाव भी दिये. डॉ ठाकुर के दौरा के दौरान संजीव मिश्र, गोविंद वंसल, धर्मवीर पासवान सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement