पटना: नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से शनिवार तक कचरा उठाया जा रहा था, लेकिन रविवार को कर्मचारियों की छुट्टी होने से कचरे का उठाव नहीं हो पाता था. अब रविवार को भी निगम क्षेत्र से कचरे का उठाव होगा. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने सोमवार को सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों की रविवार की अनिवार्य छुट्टी को रद्द कर दिया है.
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि सोमवार से शनिवार तक 15 प्रतिशत कर्मचारियों को छुट्टी दें, जबकि रविवार को 10 प्रतिशत कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे. इस छुट्टी का समायोजन कैसे किया जायेगा, इसकी जिम्मेवारी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों की होगी. वहीं, कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश, सीएल, मेडिकल आदि छुट्टी देने की जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारी की है.
नगर आयुक्त ने कहा कि यह आदेश अगले एक साल तक प्रभावी रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.