पटना: कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी एए करीम की तिजोरी खोलने में पुलिस सोमवार की रात कामयाब रही. तिजोरी खुलते ही उसमें लाखों का खजाना मिला.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि तिजोरी में 54 लाख नकद, 1.6 किलो सोने के जेवर, चार किलो चांदी के जेवर, पन्ना, रूबी के साथ ही दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु व सिक्किम में खरीदी गयी जमीन व फार्म हाउस के कागजात भी मिले. तिजोरी से पुलिस को एक पिस्टल व 40 राउंड गोलियां भी मिली हैं. हालांकि एसएसपी का कहना है कि पिस्टल व कारतूस लाइसेंसी हैं. इनके लाइसेंस करीम के नाम से ही हैं.
तिजोरी से बरामद रुपये को गिनने में पुलिस को पसीने छूट गये. रात में बैंक बंद होने के कारण पुलिस को नोट गिननेवाली मशीन नहीं मिल पायी. इसी कारण रुपये गिनने के लिए पुलिस के कई अधिकारियों को लगाया गया था. देर रात तक पुलिस रुपये गिनती रही. गहनों के वजन करने के लिए तराजू व बाट का भी इंतजाम करना पड़ा.