27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोग से होगा अस्पताल का विकास

पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित करने के काम में जन प्रतिनिधि व सामाजिक संगठन भी सहयोग करेंगे. सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सामाजिक संगठनों व जन प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित उपमहापौर रूप नारायण […]

पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित करने के काम में जन प्रतिनिधि व सामाजिक संगठन भी सहयोग करेंगे. सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सामाजिक संगठनों व जन प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक में उपस्थित उपमहापौर रूप नारायण मेहता ने दस सीएफएल व पंखा देने की बात कही. रोटरी पटना सिटी के अनंत अरोड़ा व राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ने ब्लड बैंक की स्थापना, रोटरी पटना सिटी सम्राट के संजीव यादव ने दस पंखा व वाटर कूलर लगाने और बेसहारा वार्ड शुरू करने में सहयोग की बात कही.

सहयोग की अपील
हरमंदिर गली व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कास ने रोगियों को दवा उपलब्ध कराने व मारूफगंज किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र केसरी व लक्ष्या के संजय अलबेला समेत अन्य ने अस्पताल के विकास में सहयोग की अपील की. इस दौरान जल मीनार के निर्माण की बात भी
उठायी गयी.

बैठक में उठाये सवाल
बैठक में सदस्यों ने रोगी कल्याण समिति के गठन मामले व दवाओं की कमी पर भी सवाल उठाये. एसडीओ ने कहा कि रोगियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए कार्य चल रहा है. दवाओं की कमी भी दूर होगी. विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए शनिवार को अस्पताल में फिर से बैठक बुलायी गयी है. इधर सामाजिक संस्था लक्ष्या के सदस्यों ने अस्पताल की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा है.

ये रहे उपस्थित
बैठक का संचालन कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्र ने किया. बैठक में अस्पताल के अधीक्षक अवधेश कुमार कश्यप, प्रबंधक गुंजन चतुव्रेदी, वार्ड पार्षद मुमताज जहां, बलराम चौधरी, धर्मेद्र प्रसाद मुन्ना, महमूद कुरैशी, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता, जदयू नेता गोविंद कानोडिया, मो. जावेद, अजय आजाद, विनय केसरी, मुरारी राय, प्रहलाद प्रसाद व प्रबंधक कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें