पटना: नशे में धुत एक पूर्व सांसद के बेटे ने अपनी कार घर में सो रहे पति-पत्नी पर चढ़ा दी. इससे पति राम भरोसे (35) की मौत हो गयी और पत्नी मुनिया देवी (30) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना रविवार की अहले सुबह तीन बजे चितकोहरा पुल के पास घटी. स्थानीय लोगों ने पूर्व सांसद के बेटे व उसके दोस्त को बंधक बना कर पेड़ में बांध दिया और जम कर धुनाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्थानीय लोगों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया.
फेरी लगा कर बेचता था सब्जी
राम भरोसे फेरी लगा कर फल-सब्जी बेचता था. सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि सचिवालय थाने में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों में से एक की पहचान पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे आशुतोष के रूप में की गयी है. दूसरे लड़के का नाम अंशुमान है.
सिर कुचलने से हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामभरासे अपनी पत्नी मुनिया देवी के साथ चितकोहरा पुल के नीचे बने अपने घर में सो रहा था. सुबह करीब तीन बजे हार्डिग रोड से एक हुंडइ एसेंट कार (बीआर01एटी/4600) तेज रफ्तार से आयी और पुल के आगे बनी एक चाय दुकान व दो रिक्शों को तोड़ते हुए राम भरोसे के घर में घुस गयी.
कार राम भरोसे व मुनिया देवी के शरीर पर चढ़ गयी. हादसे में राम भरोसे का सिर बुरी तरह से कुचल गया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं ,मुनिया देवी के शरीर की कई हड्डियां टूट गयी हैं. लोगों ने बताया कि कार में चार लोग बैठे थे. हाफ पैंट पहने एक लड़की भी थी, जो घटना के बाद फरार हो गयी. स्थानीय लोगों ने दो लोगों को पकड़ लिया, जिसमें एक पूर्व सांसद का बेटा भी है.
मुआवजा मिला, तो शांत हुए लोग
कार से पुलिस ने शराब व बियर की बोतलें भी बरामद की हैं. घटना के बाद लोगों ने काफी देर तक हंगामा मचाया. बाद में प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया, तो लोग शांत हुए. राम भरोसे की शादी तीन साल पहले हुई थी. उसे कोई बच्चा नहीं है. परिवार में पत्नी व मां बच गयी है. पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 12 बजे जैसे ही शव घर पहुंचा, उसकी मां का चीत्कार करने लगी. उसका हाल बुरा था. मुहल्ले के लोग भी काफी गमगीन थे.