मनेर: नगर पंचायत क्षेत्र के नेवाती मुहल्ला, मोड़ के नजदीक रविवार की देर शाम को करेंट लगने से छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताया.
मिली जानकारी के अनुसार हुलासी टोला गांव निवासी बुद्धदेव राय का पुत्र चंदन कुमार रविवार शाम कोचिंग से पढ़ाई कर अपने मित्र कपिल कुमार, कुणाल कुमार व एक अन्य के साथ वापस घर लौट रहा था. इसी बीच पहले से ही 440 वोल्ट का तार सड़क पर जमा पानी में गिरा था. इसी क्रम में चारों विद्युत तार की चपेट में आ गये.
इससे चंदन की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, उसके तीन मित्र जख्मी हो गये. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना देख कर विभाग को सूचना दी. इसके बाद चंदन का शव उठाया जा सका. इधर इस घटना से विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है.