Advertisement
साढ़े तीन लाख लेकर फरार
उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़ दिया घटना को अंजाम पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर प्रभावती मार्केट के बाहर लगी बाइक की डिक्की से उचक्कों ने साढ़े तीन लाख रुपये गायब कर दिये. यह पैसा पटना सिटी के आटा व्यवसायी नितिन अभिषेक का था. उनके दो कर्मचारी राजकिशोर व मिट्ठु प्रभावती मार्केट में कलेक्शन […]
उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़ दिया घटना को अंजाम
पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर प्रभावती मार्केट के बाहर लगी बाइक की डिक्की से उचक्कों ने साढ़े तीन लाख रुपये गायब कर दिये. यह पैसा पटना सिटी के आटा व्यवसायी नितिन अभिषेक का था.
उनके दो कर्मचारी राजकिशोर व मिट्ठु प्रभावती मार्केट में कलेक्शन करने गये और जब बाहर लौटे तो डिक्की से कलेक्शन का सारा पैसा गायब था. उन लोगों ने इस घटना की जानकारी नितिन अभिषेक को दी और फिर एसएसपी व जक्कनपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने व्यवसायी को कार्रवाई होने की जानकारी दी.
बताया जाता है कि प्रति दिन की तरह आटा व्यवसायी नितिन अभिषेक के दो कर्मचारी राज किशोर व मिट्ठु पैसा कलेक्शन करने के लिए मीठापुर आये थे. उन दोनों ने कई व्यवसायियों से साढ़े तीन लाख कलेक्शन कर लिया था और फिर उसे डिक्की में डाल दिया था. इसके बाद प्रभावती मार्केट में स्थित एक व्यवसायी से कलेक्शन करने के लिए पहुंचे और बाइक को मार्केट के समीप ही लगा दिया. वे लोग व्यवसायी के पास मार्केट के अंदर गये और जब वापस लौटे तो डिक्की को खुला हुआ पाया और उसमें से सारा पैसा गायब था.
आठ चोर पकड़े गये
शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान ही पत्रकार नगर थाने के मलाही पकड़ी चौक पर पुलिस को सफलता मिली और चोरी की नीयत से एक टेंपो पर सवार हो कर जा रहे आठ युवकों को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. उन सभी को मलाही पकड़ी पर गाड़ी चेकिंग करने के लिए रोका गया, तो पुलिस ने उन सभी को पहचान लिया. क्योंकि उसमें तीन युवक पहले ही जेल जा चुके थे.
इसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया और पत्रकार नगर थाना ले जाया गया. ये सभी राजेंद्र नगर सब्जी मंडी की ओर से न्यू बाइपास की ओर जा रहे थे. ये मूल रूप से काजीपुर इलाके के रहनेवाले है. इन लोगों के पास से एक टेंपो भी बरामद की गयी है. पकड़े गये चोरों में राकेश रंजन, मो. आजाद उर्फ छोटू, विक्रम कुमार, गोप जी, लक्ष्मण साह, विकास कुमार, अनिल कुमार व ओंकार शामिल है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष दीवान इकराम खां ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement