पटना: 15 जून को आयोजित होनेवाला अक्षर आंचल मेला अब गरमी की छुट्टी के बाद लगेगा. महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग की 12 लाख महिलाओं को अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षर किया जा रहा है. इसके छह माह पूरे होने पर नवसाक्षर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 15 जून को मेले का आयोजन किया जाना था.
लेकिन, मेले की तैयारी पूरी नहीं हो पाने से अब इसे गरमी की छुट्टी बाद करने का निर्णय लिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि मेले को अब गरमी की छुट्टी के बाद लगाया जायेगा.
मेला प्रखंड स्तर पर लगाया जाना है. योजना की नवसाक्षर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. वे अक्षर ज्ञान के साथ-साथ पेंटिंग, सिलाई आदि हुनर भी सीख रही हैं. अक्षर मेला में इन नवसाक्षर महिलाओं के हुनर को प्रदर्शित किया जायेगा.