22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकर को बंदी बना कर उड़ाये 12 लाख के जेवर व 20 हजार नकद

पटना : असलहों से लैस तीन लुटेरों ने राजीव नगर की अभियंता कॉलोनी के ए- 25 नंबर के मकान से चोरों ने 12 लाख के जेवर की चोरी कर ली. लुटेरों ने घर के गेट पर मौजूद नौकर की गरदन पर चाकू रख कर उसे बंदी बना लिया और एक घंटे तक लूटपाट की. इस […]

पटना : असलहों से लैस तीन लुटेरों ने राजीव नगर की अभियंता कॉलोनी के ए- 25 नंबर के मकान से चोरों ने 12 लाख के जेवर की चोरी कर ली. लुटेरों ने घर के गेट पर मौजूद नौकर की गरदन पर चाकू रख कर उसे बंदी बना लिया और एक घंटे तक लूटपाट की.
इस दौरान लुटेरों ने घर के हर कमरे व आलमारी में लगे लॉकर व ताले को तोड़ दिया. लूटे गये जेवर में 10 किलोग्राम पुश्तैनी चांदी के सामान भी शामिल हैं. इनके अलावा लुटेरों ने 20 हजार नकद समेत कीमती कैमरे, आइपैड व टेबलेट भी उड़ाये. पुलिस ने देर शाम घटनास्थल का मुआयना किया और नौकर को हिरासत में लिया है. अभियंता कॉलोनी में अशोक कुमार का दो मंजिला मकान है.
वह नीचे बेसमेंट में हाइस्पीड ऑफसेट के नाम से प्रिंटिंग मशीन चलाते हैं और वे परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते हैं. गुरुवार को वह अपने मकान में ताला बंद करके पत्नी के साथ सीवान चले गये थे.
घर पर सिर्फ नौकर योगेंद्र (निवासी नालंदा) ही मौजूद था. योगेंद्र द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को वह आटा चक्की पर आटा लेने गया था.
आटा लेकर जैसे ही वह गेट के पास पहुंचा कि पीछे से आये तीन हथियार से लैस लुटेरों ने उसकी गरदन पर चाकू लगा कर उसे बंदी बना लिया और घटना को अंजाम दिया. सीवान से लौटने के बाद अशोक को इस घटना की जानकारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें