Advertisement
नौकरी के नाम पर ठगी,पांच पकड़ाये
कंपनी खोल कर देते थे झांसा पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित एनिसेट कंपनी में गुरुवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की. दरअसल मामला यह है कि मंटू ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि कंपनी में नौकरी देने के नाम पर रुपये ऐंठे जा रहे हैं. इसी शिकायत […]
कंपनी खोल कर देते थे झांसा
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित एनिसेट कंपनी में गुरुवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की. दरअसल मामला यह है कि मंटू ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि कंपनी में नौकरी देने के नाम पर रुपये ऐंठे जा रहे हैं. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की.
छापेमारी में पुलिस पांच लोगों को पकड़ा है. साथ ही कंपनी के दस्तावेज को जब्त करने और 16 हजार रुपये बरामद करने के साथ छानबीन की कार्रवाई आरंभ की है.
हर से लिये जाते थे 350 रु
डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शिकायकर्ता मंटू ठाकुर ने बताया कि कंपनी में नौकरी देने के लिए फॉर्म भरवाये जाते थे.
फॉर्म के नाम पर 150 व पुलिस सत्यापन नाम पर 200 रुपये की वसूली हर अभ्यर्थी से की जाती थी. अधिकारियों ने बताया कि संभावना है कि इन लोगों ने नौकरी देने के नाम पर लगभग 60 लोगों को अपना शिकार बनाया है.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कंपनी के दस्तावेज को जब्त कर लिया है. साथ ही वहां से 16 हजार रुपये भी बरामद किये हैं.
छापेमारी को पहुंची पुलिस टीम को देखते ही कंपनी में अफरा-तफरी मच गयी. टीम ने वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में समस्तीपुर का अमित कुमार, अविनाश कुमार, नालंदा का कुंदन कुमार, छपरा का अमन राज व पटना के चंदन सिंह शामिल हैं.
पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपितों से पूछताछ के बाद कंपनी से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जायेगी. फिलहाल पुलिस दस्तावेज को खंगालने में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement