Advertisement
धोखे से पिन नंबर पूछ निकाल लिये 10 हजार
पटना सिटी : बदमाशों ने पहले एकाउंट में दस हजार रुपये डलवा कर उसे निकाल लिया. फिर और पैसा के लिए जान मारने की धमकी दे रहे हैं. धमकी के बाद पीड़ित ने आलमगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलशन अपार्टमेंट में रहनेवाले डॉ सेराज अहमद ने दर्ज प्राथमिकी में […]
पटना सिटी : बदमाशों ने पहले एकाउंट में दस हजार रुपये डलवा कर उसे निकाल लिया. फिर और पैसा के लिए जान मारने की धमकी दे रहे हैं. धमकी के बाद पीड़ित ने आलमगंज थाने में मामला दर्ज कराया है.
आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलशन अपार्टमेंट में रहनेवाले डॉ सेराज अहमद ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें कहा गया है कि वह मुंबई हेड ऑफिस से बोल रहा है. आप अपना एटीएम कार्ड का नंबर व पीन नंबर बताएं. उन्होंने जब दोनों जानकारी दी, तो कुछ देर बाद फिर फोन आया कि आपके एकाउंट में पैसा नहीं है,खाता बंद हो सकता है. आप दस हजार रुपये जमा करें.
इसके बाद उन्होंने एकाउंट में पैसे जमा कर दिये. पैसा जमा होने के बाद उसे एकाउंट से निकाल लिया गया. इसी बीच फिर फोन कर और पैसा जमा करने को कहा गया. ऐसा नहीं करने पर घर में घुस कर जान मारने की धमकी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement