Advertisement
सातवें दिन खुलीं आतिशबाजी की दुकानें
पटना सिटी : प्रशासन की सख्ती के कारण सात दिनों से बंद पड़ीं आतिशबाजी की दुकानों में गुरुवार की शाम से कारोबार आरंभ हो गया. प्रशासन ने कारोबार के लिए 37 दुकानदारों को अनुमति दी है. हालांकि, करीब 35 से अधिक दुकानदारों के आवेदनों की जांच प्रक्रिया चल रही है. उन्हें भी कल तक अनुमति […]
पटना सिटी : प्रशासन की सख्ती के कारण सात दिनों से बंद पड़ीं आतिशबाजी की दुकानों में गुरुवार की शाम से कारोबार आरंभ हो गया. प्रशासन ने कारोबार के लिए 37 दुकानदारों को अनुमति दी है.
हालांकि, करीब 35 से अधिक दुकानदारों के आवेदनों की जांच प्रक्रिया चल रही है. उन्हें भी कल तक अनुमति मिलने की बात अधिकारियों ने कही है. एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद व नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराईक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में छठ तक कारोबार की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गयी है.
इसके बाद विस्फोटक अधिनियम की अनदेखी कर घनी आबादी में आतिशबाजी के कारोबार करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
सील दुकानें खुलीं
बीते 10 अक्तूबर की शाम को खाजेकलां थाना क्षेत्र में प्रशासन,आर्थिक अपराध शाखा , पुलिस व वाणिज्यकर की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी.छापेमारी के दरम्यान अधिकारियों ने नौ दुकानों को सील कर दिया था. इसके बाद से है आतिशबाजी की दुकानों में शटर गिरे थे. हालांकि, अनुमति मिलने के बाद गुरुवार की शाम नौ सील दुकानों को भी खोला गया. इसके बाद कारोबारियों ने राहत की सांस ली. धनरूआ के वीर बाजार की घटना, बाजार में घूम रहे सांड़ को उकसाया तो आक्रामक हुआ
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के वीर बाजार में गुरुवार को सांड़ ने 30 वर्षीय सब्जी विक्रेता को मार कर जख्मी कर दिया. बाद में उसे उपचार के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
इधर, सांड़ के आतंक से वीर बाजार बंद हो गया. इस बीच धनरूआ प्रखंड के माले नेता नवल भारती ने सांड़ को अब तक प्रशासन द्वारा न पकड़े जाने पर चिंता जतायी है. गुरुवार को पूर्वाह्न् सांड़ बाजार में घूम रहा था. इसी बीच किसी ने उसे हड़का दिया. इससे सांड़ भड़क उठा और गुस्से में आकर पास ही सब्जी बेच रहे वीर गांव के बहादुर बिंद को उठा जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी गरदन पर गंभीर चोट आ गयी. उसे उपचार के लिए पीएमसीएच ले जाया गया.
जहां उसकी मौत हो गयी. इसके बाद बीर बाजार में भगदड़ मच गयी और सांड़ के आतंक से भयभीत दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement