Advertisement
सचिवालय में घुस कर अभियंता प्रमुख को पीटा
पटना : शास्त्री नगर थाने के विश्वेश्वरैया भवन के लघु सिंचाई विभाग के बरामदे में चार ठेकेदारों ने गुरुवार को विभाग के परियोजना संयोजक सह अभियंता प्रमुख इ नारायण पासवान की पिटाई कर दी. अचानक हुए हमले के बाद श्री पासवान मीटिंग हॉल की ओर भागे. हो-हल्ला होने पर विभागीय सचिव के बॉडीगार्ड आ गये […]
पटना : शास्त्री नगर थाने के विश्वेश्वरैया भवन के लघु सिंचाई विभाग के बरामदे में चार ठेकेदारों ने गुरुवार को विभाग के परियोजना संयोजक सह अभियंता प्रमुख इ नारायण पासवान की पिटाई कर दी.
अचानक हुए हमले के बाद श्री पासवान मीटिंग हॉल की ओर भागे. हो-हल्ला होने पर विभागीय सचिव के बॉडीगार्ड आ गये और मौके पर चारों हमलावरों को पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों में विकास कुमार झा (सुरौओला कोल, बछवाड़ा, बेगूसराय), अंजनी कुमार मिश्र (बाकरगंज, पीरबहोर), मेहताना आलम (बिहारी साव लेन, मुरादपुर) और संतोष कुमार झा ( सुरौओला कोल, बेगूसराय) शामिल हैं.
इन सभी के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में आइपीसी की धारा 341/323/447/353 व एससी-एसटी एक्ट दर्ज किया गया है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
बैठक में जा रहे थे अभियंता प्रमुख अभियंता प्रमुख इ नारायण पासवान ने शास्त्री नगर थाने में दिये गये अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं विश्वेश्वरैया भवन स्थित विभाग के मीटिंग हॉल में कार्यपालक अभियंताओं और अन्य अधिकारियों की आयोजित बैठक में भाग लेने जा रहा था.
मैं जैसे ही विभाग के बरामदे में पहुंचा, वैसे ही चार की संख्या में रहे लोगों ने पहले जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और फिर मारपीट शुरू कर दी. मैं किसी तरह मीटिंग हॉल की ओर भागा. इसी बीच विभागीय सचिव के बॉडीगार्ड आ गये और चारों को पकड़ लिया.
अभियंता प्रमुख पर भी अपशब्द कहने का आरोप
पकड़े गये आरोपितों के वकील राजेश रंजन ने बताया कि वे सभी अभियंता प्रमुख के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत लेकर प्रधान सचिव के पास गये थे. वहां अभियंता प्रमुख मिल गये. उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया और उन सभी को पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि वे लोग ठेके के लिए आवेदन को दिया था, लेकिन उनके नाम को लिस्ट से निकाल दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement