23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक की जानकारी अब एलक्ष्डी स्क्रीन पर

पटना : नगर विकास विभाग शहर के बदहाल ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए एक नयी पहल शुरू कर रहा है. शहर के विभिन्न हिस्सों में 97 सीसीटीवी और ट्रैफिक सिगनल लगाने के साथ ही 25 प्रमुख चौक-चौराहों पर एलक्ष्डी डिस्पले लगाये जायेंगे, जिन पर ट्रैफिक की पूरी जानकारी दी जायेगी. किस रोड में […]

पटना : नगर विकास विभाग शहर के बदहाल ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए एक नयी पहल शुरू कर रहा है. शहर के विभिन्न हिस्सों में 97 सीसीटीवी और ट्रैफिक सिगनल लगाने के साथ ही 25 प्रमुख चौक-चौराहों पर एलक्ष्डी डिस्पले लगाये जायेंगे, जिन पर ट्रैफिक की पूरी जानकारी दी जायेगी.
किस रोड में कितने समय तक जाम रहेगा और किस रास्ते में नो ट्रैफिक है, इसकी जानकारी के साथ तापमान भी बताया जाता रहेगा. ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए 25 एलक्ष्डी टीवी से लैस एक मेगा ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जिसकी निगरानी नगर विकास विभाग, पटना पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम करेगी. यह टीम ट्रैफिक समस्याओं की लगातार मॉनीटरिंग करेगी.
कैमरे पर ट्रैफिक की स्थिति देख कर जहां पुलिस जरूरतवाले क्षेत्र में एक्टिव रहेगी वहीं ट्रैफिक कानूनों को धत्ता बतानेवालों से परिवहन विभाग फाइन वसूलेगा. इधर अपराधियों की करतूतों को भी पुलिस लगातार वॉच करने के साथ कानून व्यवस्था के हालात बिगाड़नेवालों पर भी नजर बनी रहेगी.
नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरी महत्वाकांक्षी योजना है और इसके लिए जल्द ही सभी विभागों की बैठक कर अविलंब कार्रवाई शुरू की जायेगी. हम यह भी विचार कर रहे हैं कि इस कंट्रोल रूम के जरिये हम लोगों को कचरा उठाव की जानकारी दें और उनसे यह भी सूचना प्राप्त करें कि उनके इलाके में कचरा उठाया गया है या नहीं?
मास्टर प्लान पर एसएमएस से मांगी जायेगी प्रतिक्रिया : नगर विकास मंत्री ने कहा कि सरकार पटना का एक बेहतर मास्टर प्लान तैयार कर चुकी है. इसे और बेहतर बनाने के लिए हम लोगों के सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं. इस कड़ी में हम सेमिनार आयोजित कर सीधे लोगों से बात कर उनकी राय नोट करेंगे और पूरे पटना के लोगों को एसएमएस से सूचना देकर वेबसाइट पर उनकी सलाह भी आमंत्रित करेंगे. होल्डिंग टैक्स भी 2014-15 का लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक सभी 72 वार्डो को फॉगिंग मशीन उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें