Advertisement
गांधी मैदान हादसा : जन सुनवाई पूरी जांच रिपोर्ट जल्द
सुनवाई के दूसरे दिन कुल 16 लोगों ने दी गवाही, दो दिनों में शामिल हुए कुल 67 लोग पटना : दशहरे के मौके पर गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ से 33 लोगों के मौत मामले में गृह विभाग के प्रधान सचिव और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की जांच टीम की […]
सुनवाई के दूसरे दिन कुल 16 लोगों ने दी गवाही, दो दिनों में शामिल हुए कुल 67 लोग
पटना : दशहरे के मौके पर गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ से 33 लोगों के मौत मामले में गृह विभाग के प्रधान सचिव और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की जांच टीम की खुली जन सुनवाई का काम बुधवार को पूरा हो गया. अब इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों पर रावण वध कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ के दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाने की जिम्मेवारी होगी.
बुधवार को खुली जनसुनवाई में कुल 16 पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के समय प्रशासनिक लापरवाही के संबंध में अपनी बात रखी. मालूम हो कि मंगलवार को जन सुनवाई के पहले दिन पटना समाहरणालय में कुल 51 लोगों ने टीम के समक्ष गवाही दी थी. दोनों अधिकारी शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगे.
जन सुनवाई का काम पूरा होने के बाद गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि बयान दर्ज करानेवाले सभी पीड़ित परिवारों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिखित और मौखिक दोनों रूप से लिये गये हैं. उनके बयानों की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. हम अब जानकारियों का विेषण करने के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगे. गृह सचिव ने कहा कि वे इस घटना की हर पहलू की जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट में घटना के सभी कारणों का जिक्र किया जायेगा. जिला प्रशासन के निचले स्तर के सभी जिम्मेवार पदाधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement