19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज तत्कालीन अधिकारियों से पूछताछ

पटना : दशहरा के मौके पर गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे के संबंध में गृह सचिव व अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की जांच टीम पटना जिला प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारियों से गुरुवार को घटना के बारे में पूछताछ करेगी. हालांकि इस जांच टीम ने जिला प्रशासन में निचले स्तर के […]

पटना : दशहरा के मौके पर गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे के संबंध में गृह सचिव व अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की जांच टीम पटना जिला प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारियों से गुरुवार को घटना के बारे में पूछताछ करेगी. हालांकि इस जांच टीम ने जिला प्रशासन में निचले स्तर के पदाधिकारियों से पूछताछ का काम पहले ही पूरा कर लिया है.
पटना समाहरणालय में दो दिनों तक चली जन सुनवाई के बाद गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि अभी इस घटना से वरिष्ठ अधिकारी से पूछताछ का काम बाकी है. सभी अधिकारियों को दोपहर बाद साढे तीन बजे गृह सचिव के कक्ष में तलब किया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जायेगी.
गांधी मैदान हादसे को लेकर गृह सचिव व एडीजी की जांच टीम जिन अधिकारियों से पूछताछ करेगी, उनमें पटना के तत्कालीन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्रमंडल आयुक्त एन विजयलक्ष्मी, पटना रेंज के तत्कालीन डीआइजी अजिताभ कुमार और एसएसपी मनु महाराज शामिल हैं.
राज्य सरकार ने गांधी मैदान हादसे के अगले ही दिन उपरोक्त चारों अधिकारियों को हटा दिया था और उनकी जगह नये अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी. लेकिन हटाये गये चारों अधिकारियों की पदस्थापना अभी तक नहीं की गयी है. सूत्र बताते हैं कि इन चारों तत्कालीन अधिकारियों से कल सचिवालय स्थित गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी के कक्ष में पूछताछ की जायेगी. इसके लिए दोपहर के साढ़े तीन बजे का समय निर्धारित किया गया है.
तय समय पर पूछताछ के लिए इन अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. अफवाह की साजिश करनेवाले पकड़ से दूर
पटना : गांधी मैदान में हुए हादसे को लेकर यह बात उभर कर सामने आयी थी कि अफवाह फैलाने के दौरान यह घटना हुई, लेकिन पांच दिनों के बादभी पुलिस उन अफवाह फैलानेवाले साजिशकर्ता की गिरेबान तक नहीं पहुंच पायी.
इस संबंध में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल पुलिस प्रशासन का के हाथ खाली हैं. नये एसएसपी जितेंद्र राणा का कहना है कि अभी जांच चल रही है. पटना पुलिस कुछ बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है. मसलन घटना का मूल कारण क्या है? अभी केवल यह अनुमान ही लगाया जा रहा है कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोग गश खा कर गिरे या फिर गेट पर गड्ढे के कारण लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गये. पुलिस अब तक इस पर माथापच्ची ही कर रही है कि हादसे का मूल कारण क्या है और अफवाह फैलाने वाले कौन हैं. इसके अलावा उन कारणों को भी खोजा जा रहा है कि इस हादसे के कौन-कौन लोग जिम्मेवार हैं.
फुटेज निकाले गये
इस हादसे के होने के बाद राम गुलाम चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को निकाला गया. लेकिन अंधेरा होने व लोगों की काफी भीड़ होने के कारण उस वीडियो फुटेज में स्पष्ट नहीं दिख रहा है. इसके लिए उस चौक के इर्द-गिर्द होटलों व अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा बाहर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को निकाला गया है और अध्ययन करने में पुलिस जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें