पटना : रविवार की रात पीरबहोर थाने के सिविल कोर्ट के समीप झोंपड़पट्टी में रहने वाले अर्जुन वासखोर व परिजनों पर महेंद्रू डोमखाना के असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. दो दर्जन की संख्या में असामाजिक तत्वों ने पहले पथराव किया और उसके बाद लाठी-डंडे से हमला कर अर्जुन वासखोर, पत्नी शकुंतला देवी, प्रतिमा, कुंदन, कुमार व विक्की को घायल कर दिया. विक्की की स्थिति काफी खराब थी और इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया.
इधर,अर्जुन वासखोर ने महेंद्रू डोमखाना के अरविंद, परमिंद्र,जगदीश व आकाश को नामजद व दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
रविवार को दिन में सीमा और कविता के बच्चों में लड़ाई हुई थी. इसके बाद उन दोनों की मां में भी भिड़ंत हो गयी थी. शाम में कविता का पति अरविंद यारपुर डोमखाना के दो दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद लाठी से अर्जुन वासखोर व उनके परिवार की पिटाई कर दी. पीरबहोर पुलिस के पहुंचने के बाद सभी फरार हो गये.