पटना: 33 मृतकों में से 30 के बारे में पुख्ता साक्ष्य मिल गया है. इन 30 मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख की मुआवजा राशि दे दी गयी है.
राम सिंहासन सिंह और रेणु कुमारी के उत्तराधिकारी स्पष्ट नहीं हो पाये हैं, जिससे इन दोनों की पहचान होने के बाद भी मुआवजा राशि नहीं दी गयी है.
इसके साथ ही 30 व्यक्ति घायल हैं, जिनका इलाज सरकारी खर्च पर किया जा रहा है. इतना ही नहीं, 30 लोगों में से पांच गंभीर रूप से जख्मी हैं. इनमें श्वेता, लालसा, राजीव रंजन, संजीत कुमार व राजा को 50-50 हजार की मुआवजा राशि प्रदान की गयी है. शेष 25 घायल लोगों को 20-20 हजार रुपये दिये गये. इन्हें एसडीओ व बीडीओ ने चेक सौंपा.