पटना: बिहार के नौ प्रमंडलों में दो वर्षो में 106 पुल-पुलियों का निर्माण होगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को सभी पुलों के निर्माण की जिम्मेवारी दी गयी है. सबसे अधिक पुल सहरसा प्रमंडल में बनेंगे. पुल निर्माण निगम को समय सीमा के अंदर बना देने का निर्देश दिया गया है.
नौ प्रमंडलों में पुल-पुलियों के निर्माण पर 351. 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नौ प्रमंडलों में मुख्य मंत्री सेतु निर्माण योजना से 49, नाबार्ड ऋण योजना के तहत 16, गैर योजना से 26, योजना मद से नौ, केंद्र प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सड़क संपर्क योजना से एक, सीआरएफ से दो, बिहार विकास कोष से 10, जबकि मुख्यमंत्री रहत कोष से दो पुलों का निर्माण कराया जायेगा.
पुल निर्माण निगम को पुल-पुलियों के निर्माण के लिए मिले टॉस्क का लाभ आनेवाले दिनों में खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया,कटिहार, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, नवादा, नालंदा, गोपालगंज, सारण, सीवान, वैशाली, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, पटना,गया, जहानाबाद और औरंगाबद सहित कुल 27 जिलों को मिलेगा. बाढ़ग्रस्त सहरसा, सीतामढ़ी, सारण, दरभंगा और पूर्णिया जिलों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.