Advertisement
पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के मकान से साढ़े पांच लाख की चोर
पटना : पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे के रिश्तेदार विवेक राय के फ्लैट से चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली. चोरों ने अलमारी में रखे 52 हजार नकद व 5 लाख के गहने उड़ा लिये. मकान मालिक श्री राय अपने बोरिंग रोड स्थित आरपीएस अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में ताला बंद कर बाहर गये […]
पटना : पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे के रिश्तेदार विवेक राय के फ्लैट से चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली. चोरों ने अलमारी में रखे 52 हजार नकद व 5 लाख के गहने उड़ा लिये. मकान मालिक श्री राय अपने बोरिंग रोड स्थित आरपीएस अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में ताला बंद कर बाहर गये हुए थे. इस दौरान चोरों ने अंदर घुस कर अलमारी का लॉकर खोल दिया. घटना की जानकारी मकान मालिक के वापस लौटने पर हुई. एसके पुरी पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक श्री राय अपने फ्लैट में ताला बंद करके 24 सितंबर को बाहर किसी काम से गये हुए थे. फ्लैट खाली मिला, तो चोरों ने ताला तोड़ दिया. अंदर घुसे चोरों ने कमरे की लाइट जलायी और आराम से अलमारी खंगाल दिया. नगदी व कैश लेने के बाद चोर धीरे से निकल गये. घटना के बाद 25 तारीख को कुछ लोगों ने उनके फ्लैट के अंदर लाइट जलती हुई देखी थी. लोगों ने इसकी सूचना श्री राय को दी. 27 सितंबर को वह वापस पटना आये तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इस मामले में उन्होंने एसके पुरी पुलिस को सूचना दी थी. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में चोरी का एफआइआर दर्ज किया है.
चोरी के इस मामले में किसी अपने के हाथ होने की बात कही जा रही है. अपार्टमेंट में काम करने के लिए आने-जानेवाले लोग शक के दायरे में हैं. पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त कर रही है. इसमें काम करनेवाले कुछ लोगों से पूछताछ की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement